कितना है मुझ से प्यार लिख दो....
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ इंतज़ार लिख दो.
तरसते रहे हैं बड़ी मुद्दत से,
इस बार अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो.
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम मेरे यार लिख दो.
ज्यादा नहीं लिख सकते तो मत लिखो तुम,
मुहब्बत भरे लफ्ज़ दो चार लिख दो.
एक बार लिखो मुहब्बत है तुम्हे मुझ से,
फिर यही जुमला बार बार लिख दो....
आपका,
आनंद
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ इंतज़ार लिख दो.
तरसते रहे हैं बड़ी मुद्दत से,
इस बार अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो.
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम मेरे यार लिख दो.
ज्यादा नहीं लिख सकते तो मत लिखो तुम,
मुहब्बत भरे लफ्ज़ दो चार लिख दो.
एक बार लिखो मुहब्बत है तुम्हे मुझ से,
फिर यही जुमला बार बार लिख दो....
आपका,
आनंद