आज चलो हम अपने रिश्ते के बारे में पूछते हैं ..खुद से ..!!
कभी सोचा है तुमने, हमारे रिश्ते का नाम क्या है ?
मोहब्बत,ज़रूरत, ख्वाहिश, जुनून, इश्क़ .या....
वो रिश्ता जो,आसमान का ज़मीन से है
बारिश का सेहरा से है
हक़ीकत का खवाबों से है
दिन का रात से है
ये भी कभी एक दूसरे से मिल नही सकते
लेकिन एक दूसरे के बगैर अधूरे भी हैं
शायद ऐसा ही कुछ रिश्ता
मेरा और तुम्हारा भी है...
आपका,
आनंद
कभी सोचा है तुमने, हमारे रिश्ते का नाम क्या है ?
मोहब्बत,ज़रूरत, ख्वाहिश, जुनून, इश्क़ .या....
वो रिश्ता जो,आसमान का ज़मीन से है
बारिश का सेहरा से है
हक़ीकत का खवाबों से है
दिन का रात से है
ये भी कभी एक दूसरे से मिल नही सकते
लेकिन एक दूसरे के बगैर अधूरे भी हैं
शायद ऐसा ही कुछ रिश्ता
मेरा और तुम्हारा भी है...
आपका,
आनंद
No comments:
Post a Comment